समस्तीपुर, मार्च 16 -- वारिसनगर। मथुरापुर घाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल से एक युवती शनिवार की देर शाम नदी में छलांग लगा दी। रविवार को करीब 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो से ढ़ाई किलोमीटर दूर नागरबस्ती किला घाट स्थित एक मस्जिद के सामने नदी किनारे से बरामद हुआ। इसके बाद मथुरापुर पुलिस राहत की सांस ली। घटना को लेकर परिजन व पुलिस शनिवार की देर शाम से ही अभियान चला रखा था। गंडक नदी किनारे युवती का शव गांव के लोगों ने देखा वहीं मथुरापुर थाना को सूचित किया। जानकारी मिलने पर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। हलाकि लोगों कयास लगा रहे थे कि युवती को किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा होगा जिसे प्रेमी ने धोखा दिया होगा जिसके कारण युवती ने मथुरापुर पुल पर से नदी में छ...