मैनपुरी, फरवरी 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर शाम किशोरी ने फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पाकर बेवर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन प्रेम संबंधों में किशोरी ने फांसी लगाई है ऐसी बात सामने आयी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका है। मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करा दिया जाए। पिता ने जानकारी दी कि घटना के समय परिवार के लोग खेतों पर गए हुए थे। उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी उसने कमरा अंदर से बंद करके फांसी लगा ली। थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार ने बताया कि पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पह...