अंबेडकर नगर, मई 2 -- अम्बेडकरनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र की किशोरी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर थाने पुलिसकर्मी पर पिटाई का आरोप लगाया है। कहा कि स्थानीय गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुराचार कर रहा था और बाद में शादी करने से मुकर गया। मामले की शिकायत थाने पर करने के बाद सुनवाई न होने पर उसने एसपी से शिकायत की। एनटीपीसी चौकी पर किशोरी एवं युवक को बुलाया गया जिसमें युवक ने पुन: शादी करने से मना कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही ने युवक की तरफदारी करते हुए किशोरी की पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने की बात से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...