मऊ, अगस्त 20 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गाढ़ा गांव में जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर एक किशोरी से पांच हजार रूपये ठग लिए। किशोरी ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि एक व्यक्ति अच्छी कमाई का लालच देते हुए पहले 400 रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर लिया। इसके बाद अलग-अलग बहाने बनाकर कई किश्तों में कुल पांच हजार रूपये वसूल लिए। कभी आईडी कार्ड व दस्तावेज़ शुल्क, तो कभी पार्सल चार्ज और नौकरी पक्की करने के नाम पर रकम ली जाती रही। इतना ही नहीं, आरोपी ने किशोरी को धमकी भी दी कि यदि वह पैसा नहीं भेजेगी तो उसके नाम से थाने में शिकायत दर्ज कराकर जेल भेजवा देगा। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...