बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- कोतवाली क्षेत्र में सनौटा नहर में सोमवार की शाम एक किशोरी ने नहर में अचानक छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने किशोरी को नहर में छलांग लगाते देख शोर मचा दिया। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने नहर में कूद कर किशोरी को बचा लिया। किशोरी को नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम पांच बजे के करीब एक किशोरी जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष होगी। सनौटा नहर में उसने अचानक नहर में छलांग लगा दी। जैसे ही लोगों ने उसे नहर में छलांग लगाते देखा तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर पास में ही घूम रहे गोताखोर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने भरसक प्रयास के बाद किशोरी को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि किशोरी ने नह...