गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र राहुल गार्डन कॉलोनी में बुधवार सुबह किशोरी ने कमरे में लगे लोहे के पाइप में चुन्नी से फंदा लगा लिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे के गेट की कुंडी तोड़कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राहुल गार्डन कॉलोनी निवासी सुरजीत दिल्ली में शेयर मार्केटिंग का कार्य करते हैं। वह बुधवार सुबह करीब नौ बजे घर से काम पर चले गए थे। घर पर पत्नी प्रीति, 17 वर्षीय पुत्री मुस्कान, प्रीति, सूर्यांशी और पुत्र आशु मौजूद थे। उन्होंने बताया कि करीब दस बजे पत्नी ने फोन कर बताया कि पुत्री मुस्कान ने कमरे का दरवाजा बंद कर कुंडी लगा ली है। खिड़की से देखने पर देखा कि बेटी ने कमरे में लगे लोहे के पाइप में चुनरी की सहायता से फंदा लगा लिया था। पुलिस ने लोगों की सहायता से दरवाजे की...