कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के समसपुर गांव में गुरुवार रात किशोरी ने घर के बाहर स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समसपुर गांव निवासी नूर मोहम्मद पुत्र रज्जाक अली किसानी करता है। नूर के अनुसार उसकी 14 वर्षीया पुत्री सकीना मानसिक रोगी थी। गुरुवार रात वह घर के पास बने एक कुंए में अचानक गिर गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला। किशोरी की मौ...