मेरठ, सितम्बर 24 -- जागृति विहार क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने प्रेमी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में परिजनों को इसका पता लगा तो हड़कंप मच गया। पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। जांच में पता चला इंस्टाग्राम पर किसी सलमान नामक युवक से किशोरी की बातचीत होती थी और उसी से विवाद के चलते किशोरी ने जान दी। परिजन कार्रवाई नहीं चाहते थे, लेकिन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, भाजपाइयों और हिंदू संगठन के लोगों ने लव जेहाद में फंसाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। देररात तक तहरीर नहीं दी गई थी। बांदा क्षेत्र निवासी परिवार मेरठ के जागृति विहार में रह रहा है। परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी है, जबकि बच्चों की मां घरों में काम कर परिवार चलाती है। परिवार में सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, चार अन्य बच्चे भी हैं। इनम...