सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- गांव हरडेकी में तालाब में डूबने वाली किशोरी सना को पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। किशोरी के मिलने पर प्रशासन ने राहत भरी सांस ली। बुधवार को कोतवाली रामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हरडेकी निवासी रिजवान की पुत्री सना पैर फिसलने से गांव के तालाब में गिरकर डूब गई। उसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यु कराया। करीब दो घंटे बाद भी किशोरी का कुछ भी पता न चल सका था। उसके बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी रही। गुरुवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी रिश्तेदार के घर से सना को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि किशोरी को उनके परिचित के यहां से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...