लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी घर से जेवरात, कपडे व नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। मां ने युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री परिवार के साथ घर में सो रही थी। सुबह उठकर देखा तो उसकी पुत्री घर से गायब थी। खोजबीन करने पर पता चला कि पुर्न्भूग्रन्ट निवासी गमन पुत्र अशोक कुमार उसे भगा ले गया है। उसकी पुत्री घर से एक मंगलसूत्र, सोने की चैन, एक जोडी चांदी की पायल और 16 हजार रूपये की नकदी साथ में ले गई। महिला का कहना कि उसकी पुत्री को भगाने में गमन के पिता का भी हाथ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...