कानपुर, जून 1 -- नजीराबाद में किशोरी घर से नकदी व जेवर लेकर लापता हो गई। किशोरी के न मिलने पर परिजनों ने इलाकाई युवक पर अपहरण कर आरोप लगाया। साथ ही उसके परिजनों के शामिल होने बात कही। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। नेहरू नगर की रहने वाली महिला की तहरीर के अनुसार शुक्रवार को उनकी 14 वर्षीय बेटी को क्षेत्र को संदीप निषाद झांसे में लेकर अपने साथ भगा ले गया। जबकि घटना में उसके पिता बालकरन, नितिन उर्फ छोटू, शिवांक और अनिल निषाद का भी हाथ है। इतना ही नहीं आरोपित के कहने पर बेटी घर से 80 हजार की नकदी और लाखों के जेवर भी ले गई। आरोप है कि चौकी इंचार्ज के कार्रवाई न करने पर थाने में शिकायत की। नजीराबाद थाना प्रभारी राज केसर ने बताया कि तहरीर पर आरोपित समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह...