बरेली, जनवरी 19 -- मीरगंज। क्षेत्र के गांव के ग्रामीण की घर में परचून की दुकान है। रविवार की शाम को ग्रामीण परिजनों के साथ खाना खाकर सो गया। रात में उसकी बेटी गायब हो गई। परिजनों ने किशोरी को तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने सोमवार को गांव के पुष्पेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पिता का आरोप है पुष्पेंद्र का उनकी दुकान पर आना जाना था। वह उनकी बेटी से फोन पर बात करता था। आरोप है कि पुष्पेंद्र गांव के चंद्रभान, अंकित, रुपसिंह और ऐरन की मदद से उनकी बेटी को बहलाकर ले गया है। पुत्री घर में रखे तीन लाख रुपये नगद, सोने और चांदी के जेवर ले गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...