कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाना इलाके एक गांव के युवक ने बताया कि मंगलवार सुबह पड़ोस की एक महिला उसके घर पहुंची और सनई तोड़ने का बहाना करके उसकी 14 वर्षीय बहन को खेत की ओर बुला ले गई। घर से जाते समय बहन ने संदूक में रखा हजारों रुपए का जेवरात अपने साथ ले गई। शाम तक घर लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। सुराग न लगने पर उसने महिला से पूछताछ की। पूछताछ करने पर महिला और उसका पति गाली गलौच कर धमकी देने लगे। पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...