बहराइच, अगस्त 5 -- बहराइच, संवाददाता। एक किशोरी घर से निकली, फिर वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने लोक लाज के भय से मामले को छिपाकर तलाश शुरू की। इसी दौरान पता चला कि नगदी, सोने का कीमती जेवर व पिता का मोबाइल भी गायब है। गांव के ही एक युवक व उसके बाहरी अजनबी साथियों पर अपहरण व अनहोनी की आशंका जताई है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर गांव में भारी आक्रोश है। बौंड़ी थाने के एक गांव निवासनी 16 वर्षीय किशोरी दो अगस्त की रात एक बजे पेट खराब होने की बात कह घर से खेत को निकली। काफी समय बीत जाने पर भी वह जब घर नहीं आई। रात में ही परिजनों ने पूरा गांव छान मारा। इसी दौरान किशोरी की मां ने बताया कि उसकी सोने की मटर माला, भैंस की बिक्री के रखे 40 हजार, पिता का मोबाइल भी गायब है। गांव के ही युवक अरमान के साथ किशोरी को देखे जाने की भनक भी लगी है। उसके के पा...