कानपुर, दिसम्बर 31 -- कानपुर, संवाददाता। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 15 वर्षीय किशोरी को होटल बुलाने के बाद आरोपित ने नशीला पदार्थ दुष्कर्म किया। किशोरी ने मामले की जानकारी परिजन से की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर रायपुरवा पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा। रायपुरवा पुलिस ने बताया कि फजलगंज में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी की इंस्टाग्राम के जरिए सुरेश सिंह उर्फ देवा निवासी ग्राम शिवपुरी फतेहपुर से हो गई। वह वर्तमान में जवाहर नगर में रह रहा था। आरोपित ने किशोरी को झांसे में लेकर रायपुरवा स्थित एक होटल में बुलाया। आरोपित ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही किशोरी का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। आरोपित ने मामले की शिकायत परिवार या पुलिस से करने पर किशोरी को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की...