साहिबगंज, जुलाई 20 -- उधवा।राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर से एक किशोरी का शादी का प्रलोभन देकर अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि चार दिन पहले उनकी पुत्री शाम में गांव में ही ट्यूशन पढ़ने गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन में पता चला कि पड़ोस के गांव के एक युवक ने उसकी लड़की को अपहरण कर कहीं लेकर चला गया है। इधर, किशोरी के पिता ने राधानगर थाना में आवेदन देने की सूचना मिलते ही कथित आरोपी किशोरी को लेकर गांव पहुंच गए हैं। शनिवार के शाम तक समाजिक स्तर से मामले का निष्पादन करने की पहल चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...