लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- लखीमपुर। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के दो युवक दिल्ली में काम कर रही एक किशोरी को परेशान कर रहे थे। शोहदे किशोरी को अश्लील मैसेज और वी​डियो काल करते थे। युवकों ने उसे दिल्ली से जबरन उठा लाने की धमकी भी दी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि वह अपनी 17 वर्षीय बेटी, पत्नी व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली में एक जूता चप्पल की फैक्ट्री में काम करता है। उसके गांव का कुलदीप उसका साथी रोहित बेटी के मोबाइल पर वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा है। युवक अश्लील वीडियो और मैसेज भी भेजते हैं। इस बात का जब बेटी ने विरोध किया तो दोनों आरोपी बात न करने पर दिल्ली से जबरन उठा लाने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी दुष्कर्म कर हत्या करने की धमकी भी दे रहे हैं। परे...