बदायूं, मई 8 -- किशोरी को ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। किशोरी के माता-पिता पुलिस अधिकारियों के अलावा जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं। थक-हारकर डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले किशोरी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी को पड़ोस का एक युवक अपने साथ ले गया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने बिसौली कोतवाली में तहरीर देकर 14 फरवरी को पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और न ही बेटी की बरामदगी हुई। डीएम से शिकायत करने पहुंचे किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है और उसकी बरामदगी के ...