बदायूं, मई 11 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी को एक युवक 18 फरवरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई इंतजार हुसैन ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी 18 फरवरी की सुबह करीब साढ़े नौ बजे मंदिर जाने की कहकर घर से निकली थी। जब वह वापस नहीं आयी तो उसके परिवार के लोगों ने इधर-उधर काफी तलाश किया। इसी बीच लोगों ने बताया कि उन्होंने किशोरी को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालपुल निवासी कृष्णा जोशी के साथ बाइक पर बैठकर जाते हुए देखा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...