हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 किशोरी को पुलिस पूर्व में कर चुकी थी बरामद बिवांर, संवाददाता। बिवांर कस्बे के एक मोहाल की किशोरी को बाहरी जनपद का हार्वेस्टर चालक एक साल पहले अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पिता ने चालक के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनपद शाहजहांपुर थाना पुवांय के नगला गांव का युवक विजय पुत्र बिहारी लाल मौर्या बिवांर में रहकर हार्वेस्टर चालक का कार्य करता था। करीब एक साल पहले एक मोहाल की किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ले गया था। किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की धारा 137 (2) 87(64)1 बीएनएस पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों प्रेमी युगल की तलाश किए जाने में लगी रही। पुलिस ने किशोरी को बर...