बदायूं, नवम्बर 27 -- वजीरगंज/सैदपुर, हिटी। किशोरी को बहला कर ले जाने के मामले में गैर-समुदाय के दो युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले किशोरी के पिता ने वजीरगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी को 21 नवंबर को गांव का ही रहने वाला फारूक पुत्र निसार अपने पिता निसार पुत्र ललतू के सहयोग से बहला कर ले गया है। उन्होंने अपनी बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। किशोरी के पिता ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद करके कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र स...