रुद्रपुर, मई 8 -- सितारगंज। 16 वर्षीय किशोरी को ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सितारगंज के एक गांव निवासी किशोरी के चाचा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सात मई को बहेड़ी, यूपी निवासी चिराग उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। पुलिस से उसके सुरक्षित बरामदगी की मांग की। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी की बरामदगी के लिए टीम गठित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...