रुद्रपुर, मई 1 -- सितारगंज। 15 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 अप्रैल को वह अपने परिवारजनों के साथ शादी में गई थी। इस बीच उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। तभी गांव टांडा अमरिया, पीलीभीत निवासी समीर पुत्र शमशुल उसके घर आया और उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बताया कि शादी से घर वापस लौटने के बाद घर व आस-पड़ोस, नाते-रिश्तेदारों में पुत्री की खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि बुधवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी के बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�à¤...