इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- जसवंतनगर। एक गांव निवासी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी 17 वर्षीय पुत्री को 4 नवंबर की रात करीब 11 बजे नितिन उर्फ भोलू पुत्र नरेंद्र सिंह, निवासी परसौआ ले गया। आरोपी दो दिन पहले भी घर के आसपास मंडराता देखा गया था। बेटी के फोन के बंद होने से परिवार की बेचैनी और बढ़ गई है। पिता ने आशंका जताई कि आरोपी किसी घटना की नीयत से पुत्री को साथ ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...