फिरोजाबाद, जून 5 -- थाना नगला सिंघी के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को दबंग युवक जबरन अगवाकर ले गया। दूसरे दिन किशोरी को बद हवास हालत में गांव के बाहर छोड़ कर भाग गया। पीड़िता के पिता ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना नगला सिंघी के एक गांव से दबंग युवक अपनी बाइक पर 14 वर्षीय किशोरी को मंगलवार की शाम को जबरन बिठा ले गया। रात्रि में उसने किशोरी को अपने साथ रखा। दूसरे दिन उसको उसके गांव छोड़ आया। किशोरी जब घर लौटी तो बड़ी बदहवास हालत में थी। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गये। जब उससे पूछा गया कि वह रात्रि में कहां रही तो उसने बताया कि उसको गांव गदलपुरा निवासी सुनील पुत्र कोमल सिंह अपनी बाइक पर जबरन बिठाकर ले गया था। किशोरी के अनुसार जब उसने बाइक से कूदने का प्रयास किया तो उसने उसकी पिटाई कर डाली। रात्रि में उसने अपने साथ रखा इ...