बिजनौर, सितम्बर 18 -- बिजनौर। किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है। हिमाचल प्रदेश की एक महिला ने अफजलगढ़ पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि अफजलगढ़ निवासी दूसरे वर्ग का युवक बेटी को ले लाया और अब उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता है। हिमाचल प्रदेश निवासी महिला बुधवार रात हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची। महिला का आरोप है कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का एक गांव का दूसरे वर्ग का युवक करीब एक साल पहले उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले आया था। शिकायत पर आरोपी युवक के परिजन हिमाचल पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने किशोरी को वापस भेजने का हवाला देकर कोरे कागजों पर अंगूठा लगवाकर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद किशोरी का धर्म परिवर्तन करा देने की बात कहते हुए बेटी क...