सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के बरवाहा गांव में 8 दिसंबर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक को किशोरी को लेकर भागने की कोशिश करते देखा गया। हालांकि, ग्रामीणों की सतर्कता से युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए युवक ने अपनी पहचान थाना क्षेत्र के छितौली निवासी हबीब मियां का पुत्र अब्दुल साई बताया। इसके बाद युवक द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं देने पर इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है। संदिग्ध युवक से पूछताछ के क्रम में यह भ...