जौनपुर, फरवरी 28 -- मछलीशहर। जौनपुर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपने गांव की ही नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने घर के बगल रहने वाले अर्जुन सिंह उर्फ गोरे पर नाबालिग बेटी को बहला फुलसाकर भगाने का आरोप लगाया है। पिता के अनुसार आरोपी उनकी 17 वर्षीय बेटी पर छींटा कसी करता था। वह कालेज जाती थी तो उसका पीछा करता था। जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की किंतु उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उल्टा मारपीट पर उतारू हो जाते थे। बीती रात पुत्री शौच के बहाने घर से निकली और अर्जुन सिंह उसे लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामले बाबत पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर दोनो की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी...