मोतिहारी, फरवरी 16 -- बंजरिया,एसं। गुजरात से प्रेम प्रसंग में भगाई गई एक युवती की खोज में गुजरात पुलिस मोबाइल ट्रेस के आधार पर रविवार को बंजरिया थाना पहुंची। थाने पहुंच बंजरिया थाना के साथ युवक को पकड़ने सिसवा पहुंची, जहां से युवक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गुजरात की 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर गुजरात के भरूच जिला के अंकलेश्वर से बंजरिया का संतु उसे लेकर फरार हो गया। गुजरात के दाहोद जिला के रहने वाली किशोरी अपने माता पिता के साथ भरूच जिला के अंकलेश्वर में रहती थी। माता पिता वहीं मजदूरी करते थे। उसी फैक्ट्री में युवक संतु भी काम करता था। पिछले साल 22 जून को किशोरी को बहला फुसला कर युवक लेकर फरार हो गया। जिसके बाद आनन फानन में किशोरी के माता पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करायी। स्थानीय पुलिस युवक क...