अमरोहा, जुलाई 14 -- किशोरी को मोबाइल देने के लिए उसके घर पहुंचे प्रेमी को पकड़कर धुनाई की। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया तथा अपने साथ ले गई। शहर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंध हैं। रविवार को किशोरी घर पर थी। उसके परिवार वाले भी घर से कुछ दूरी पर थे। तभी प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से आया तथा मोबाइल देने के लिए किशोरी के घर में घुस गया। बाहर निकलते प्रेमी को किशोरी के पिता ने देख लिया तथा शोर मचाया। जिस पर प्रेमी दोस्तों के साथ वहां से फरार हो गया। किशोरी के पिता ने अपने परिचितों की मदद से भाग रहे युवक को घर से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया तथा पीटना शुरू कर दिया। यह देख युवक के दो दोस्त वहां से फरार हो गए। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची...