उन्नाव, अगस्त 28 -- पुरवा। घर के जेवर व नगदी सहित किशोरी को भगाकर ले जाने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पीड़िता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कराया था कि 21 अगस्त की सुबह कस्बे के मोहल्ला मसवानी निवासी नईम पुत्र स्व. समीम उसकी सत्तरह वर्षीय बेटी को घर के तमाम जेवरात और नगदी के साथ बहला कर भागा ले गया था। 28 अगस्त की सुबह पुलिस ने मय फोर्स के साथ आरोपी नईम को बस स्टेशन तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि आवश्यक लिखापढ़ी करने के बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...