संभल, अगस्त 3 -- चंदौसी कपड़े खरीदने आई किशोरी को गांव के दो युवक कर भाग ले गए । किशोरी के चाचा ने तीन सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ कोतवाली में न्यायालय के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है । जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव चमारपुरा निवासी कुंवरपाल पुत्र नेकसिंह ने बताया कि उसकी भतीजी सुमन कोतवाली के गांव करेला में अपनी बुआ ज्ञानवती पत्नी छोटे लाल के घर पर आयी हुई थी। उसी दिन भतीजी व मेरी बहन कपडे खरीदने चन्दौसी आये हुए थे। मेरी बहन कपडे़ खरीद रही थी तभी भतीजी सुमन को चिन्टू वाल्मीकि निवासी ग्रांम चमरपुरा थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ व एक अज्ञात व्यक्ति बडे बाजार पुरानी पैठ चन्दौसी से वहला फुसलाकर ले गया। चिंटू पूर्व में भी भतीजी को वहला फुसलाकर ले जा चुका है। कुंवर पाल ने आरोपियों से भतीजी को वापस बुलाने के लिए कहा तो विकास, भूरा पुत्रगण...