कौशाम्बी, मई 6 -- चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी एक अप्रैल को एक मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की। इस दौरान पता चला कि सुधवर गांव का उमेश पुत्र नत्थू किशोरी को भगाकर ले गया है। किशोरी की मां आरोपी के घर उलाहना लेकर पहुंची तो आरोपी के भाई मिथुन ने अभद्रता की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नत्थू व उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...