पीलीभीत, जून 13 -- पूरनपुर। भंडारा खा कर घर वापस आ रही एक किशोरी को युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री भंडारा खाकर घर वापस लौट रही थी। आरोप है कि गांव का ही एक युवक अपने दो साथियों की मदद से किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। जानकारी लगने पर किशोरी के परिजन पुत्री की तलाश में आरोपी युवक के घर पहुंचे। इस पर आरोपी युवक के परिजनों ने गाली गलौज कर अपने घर से भगा दिया। महिला ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले में पुलिस से शिकायत कर पुत्री को बरामद करने और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...