मुरादाबाद, अगस्त 31 -- कटघर थाना के पीतलबस्ती मोहन नगर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 27 अगस्त को सुबह आठ बजे घर से मौसी के यहां जाने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद दोपहर तक वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता के अनुसार मोहल्ले में ही किराये पर रहने वाला अरुण ठाकुर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...