कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर, निज संवाददाता। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन कराने की आशंका जताते हुए एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि बगल के गांव का निवासी दूसरे समुदाय का युवक नाबालिग बेटी को भगा ले गया है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नाबालिग को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराने में जुटी है। पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि 15 वर्षीय नाबालिग बेटी पिछले 22 दिसंबर को घर से कहीं चली गयी। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि पड़ोसी गांव मोगलपूरा निवासी आरोपी जावेद उर्फ कल्लू उसे बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि कहीं आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ दु...