जौनपुर, नवम्बर 20 -- खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के नाना के द्वारा थाने में दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी किशोरी के नाना का आरोप है कि उसकी नतिनी उसके घर रहकर तिघरा बाजार स्थित एक इंटर कालेज में नौवीं में पढ़ाई करती है। आरोप है कि उसके घर मोहम्मदपुर गांव निवासी शुभम और तिघरा के उमाशंकर उर्फ बिट्टू आते जाते रहते थे। दोनों ने 13 वर्षीय नाबालिग नतिनी को बहला फुसलाकर गत 17 नवंबर को अपने साथ कहीं दूर भगा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...