बस्ती, जुलाई 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। कलवारी पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी शाहिद को पाऊं चौराहे के पास से दबोच लिया गया। 9 जुलाई को पीड़िता के परिजनों ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को आरोपी शाहिद शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी 11 जुलाई को मिली और उसका मेडिकल कराया गया। टीम ने आरोपी को दबोच लिया। टीम में थानाध्यक्ष के साथ एसआई राममणि उपाध्याय, कांस्टेबल कपीश राय, विजय सोनकर शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...