सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। कठेला समय माता थाना क्षेत्र से किशोरी को भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपित युवक को पुलिस ने बुधवार को गाजीपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कठेला अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने 21 अगस्त को तहरीर दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उनकी 16 वर्षीय बेटी को गांव का ही मजीबुल्लाह 16 अगस्त की भोर तीन बजे अपने साथ लेकर फरार हो गया है। मजीबुल्लाह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। इसके बावजूद उसने बेटी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से भगाया। पीड़ित पिता ने यह भी कहा था कि घटना में गांव का ही एक और युवक भूमिका निभा रहा था। उसने बाइक से बेटी को बैठाकर भगा ले जाने में सहयोग किया। तहरीर में यह भी उल्लेख था कि लड़...