रुद्रपुर, फरवरी 11 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता क्षेत्र की किशोरी को रुद्रपुर का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी के पिता ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि छह फरवरी को घर से गायब हो गयी थी। खोजबीन में पता चला कि नीकू पुत्र गुरचरण सिंह निवासी बिंदुखेड़ा, रुद्रपुर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने सोमवार को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...