उन्नाव, जनवरी 20 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पड़ोसी गांव के युवक पर उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि बेटी घर में रखे करीब 50 हजार रुपये के जेवरात और 50 हजार रुपये नगद भी साथ ले गई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि सोमवार शाम उसकी 16 वर्षीय बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो जानकारी करने पर पता चला कि पड़ोसी गांव जूड़ा पुरवा निवासी कौशल पुत्र तुला उसे बहला कर अपने साथ ले गया है। महिला का कहना है कि जब वह इस संबंध में जानकारी लेने कौशल के घर पहुंची तो वहां मौजूद परिजनों ने गाली-गलौज की और मारपीट पर उतारू हो गए। थाना प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने ब...