कुशीनगर, नवम्बर 6 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बिहार निवासी एक युवक झांसा देकर कर भगा ले गया। पीड़ित के पिता का आरोप है कि आरोपी बिहार निवासी युवक दुकान पर ग्राहक बनकर आता था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी में जुटी है। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति गांव के बाजार में दुकान चलाते हैं। दुकान पर गोपालगंज जिले के देउरवा चेरो टोला निवासी अंकित उर्फ़ मोटू ग्राहक बनकर हमेशा आता था। आरोप है कि इस दौरान उसने बेटी को अपने झांसे में लेकर बातचीत के लिए एक फोन खरीद कर दे दिया। इसकी जानकारी परिवारिजनों को नहीं हो सकी। पिछले रविवार को बेटी घर पर अकेली मौजूद थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी आवश्यक कार्य के कारण घर पर मौजूद नहीं थे। इसका नाजायज लाभ...