कौशाम्बी, सितम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 11 सितम्बर की शाम उसकी 16 साल की बेटी खेतों की ओर गई थी। काफी देर तक लौटकर नहीं आई तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि पड़ोस का ही युवक उसे प्रेम जाल में फंसाकर अगवा कर ले गया है। पीड़ित के मुताबिक इसका उलाहना देने पर आरोपी के पिता व भाई ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। मामले की शिकायत पर पिता-पुत्रों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...