कौशाम्बी, जून 17 -- करारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि आठ जून की शाम उसकी 15 साल की बेटी संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि पड़ोसी युवक प्रेम जाल में फंसाकर उसे अगवा कर ले गया है। पीड़िता की मानें तो इस बात का उलाहना देने जाने पर आरोपी की मां व उसके भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। बताया कि बेटी को भगाने में पड़ोस की एक अन्य महिला का भी सहयोग है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि सभी पांच आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों व किशोरी की तलाश शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...