गाजीपुर, फरवरी 14 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाले युवक और उसके माता, पिता सहित छह लोगों को पुलिस ने मकदुमपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसओ और मखदुमपुर चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता और आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। किशोरी को भगाने वाले युवक और उसके परिजन दूसरे समुदाय के हैं, जिससे यह मामला लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। मामले के अनुसार खिदिरगंज निवासी 19 वर्षीय मोनू उर्फ सद्दाम तीन दिन पहले एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह और मकदुमपुर चौकी प्रभारी अविनाश मणि तिवारी ने मक...