गोरखपुर, अप्रैल 29 -- भटहट। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोप लगा है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपित युवक एवं उसके माता-पिता के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि वह 25 अप्रैल को अपने पति के साथ रिश्तेदारी में चली गयी थी। 26 अप्रैल को वापस घर लौटी। पता चला कि 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही युवक सत्यम बहला फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि आरोपित युवक की मां तीजा एवं उसका पिता रमेश ने साजिश करके भगाया है। पूछने पर आरोपित गाली गलौज करने के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...