देवरिया, नवम्बर 25 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवती के खिलाफ केस दर्ज किया है। उपनगर के एक वार्ड की रहने वाली युवती अपने ही वार्ड की किशोरी को गुरुवार शाम बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं भगा ले गई है। किशोरी के देर रात तक वापस घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हो गए। पिता ने रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर बेटी की काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। मामले में किशोरी के पिता के तहरीर पर पुलिस वार्ड की ही रहने वाली युवती के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगाए जाने पर अपहरण केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। कोतवाल महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि किशोरी भागने के मामले में एक युवती पर केस दर्ज कर ली गई हैं। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...