मिर्जापुर, जून 21 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को बगल के गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़िता के पिता ने गुरुवार की रात पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप हैकि पुत्री को नौ जून की सुबह नौ बजे बगल के गांव का एक युवक बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। उसके साथ चुनार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी उसके बहन का लड़का भी था। खोजबीन के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला। पुत्री को भगाने वाले युवक घर पहुंचकर पूछताछ की तो उसकी मां, भाई, पिता ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी अपराध निरीक्षक रामप्रीत यादव ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...