गोरखपुर, मई 19 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर कर ले गया। इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने पीपीगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को एक युवक प्रेमजाल में फंसा कर पांच माह पूर्व ले गया था तब मैंने युवक को माफ कर दिया। लेकिन तीन मई को मेरी बेटी को पुनः वहीं युवक फिर मेरे घर से बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला। किशोरी की मां की तहरीर पर पीपीगंज पुलिस ने आरोपी युवक प्रदुम्न निवासी फरदहनी थाना कैम्पियरगंज और उसके घर की रागिनी, राधा, सनपती, आलोक के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...