संभल, जुलाई 12 -- किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की ई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि 5 जुलाई को दोपहर साढ़े तीन बजे करीब उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी बाजार से घर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद सूचना मिली कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी की बरामदगी को प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...